लोहरदगा में हल्की बारिश में भी सड़कों पर बहने लगता है पानी, आम लोगों को हो रही है परेशानी
हल्की बारिश होने पर सड़कों पर बारिश का पानी बहना शुरू. सड़कों पर पानी जमने से सड़क किनारे के दुकानदारों को हो रही है परेशानीनाली का पानी बड़े नाले तक सही तरह से नहीं पहुंच पाने का कारण हो रहा है ऐसा
लोहरदगा. शहरी क्षेत्र में नालियों की व्यवस्था नहीं होने से हल्की बारिश होने पर सड़कों पर बारिश का पानी बहना शुरू हो जाता है. बारिश हुई और पानी सड़कों पर बहने लगता है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गली-मुहल्लों का पानी भी सड़क पर बहने से खासकर पैदल चल रहे राहगीरों को इससे परेशानी होती है. नगर परिषद क्षेत्र के ऐसे कई मुहल्ले हैं,
जहां साफ-सफाई के अभाव में नालियों का पानी सड़कों पर बहते रहता है. ऐसा ही कुछ नजारा गुरुवार को शहरी क्षेत्र के न्यू रोड स्थित सोनी कांप्लेक्स के समीप देखने को मिला. सड़कों पर पानी जमने से सड़क किनारे के दुकानदारों को काफी परेशानी हुई. कई ऐसी दुकान हैं, जहां नालियों का पानी दुकानों में घुस गया.
इसके बाद गंदे पानी को दुकानदारों द्वारा बाल्टी व मग के सहारे बाहर निकाला गया. लोगों का कहना है कि पिछले कुछ वर्ष पूर्व सुभाष चौक से लेकर होटल पर्ल के निकट तक नाली निर्माण का कार्य कराया गया था. परंतु कार्य पूरा नहीं होने से पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हो पा रही है. नाली का पानी बड़े नाले तक सही तरह से नहीं पहुंच पा रहा है. बारिश के कारण सड़कें खराब हो रही है. इसके अलावा शहर के विभिन्न मुहल्लों व गलियों में यहीं हाल देखने को मिला.