23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा के कुड़ू में जलमीनार खराब, पेयजल के लिए भटक रहे ग्रामीण

बताया जाता है कि एक साल पहले पंचायत समिति के मद से लगभग एक लाख 87 हजार रुपये की लागत से विधुत आधारित जलमीनार का निर्माण कराया गया था.

कुड़ू, लोहरदगा: लोहरदगा के कुड़ू में पंचायत समिति मद से प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बना आरओ सिस्टम जलमीनार तकनीकी खराबी के कारण पिछले एक माह से बेकार पड़ा हुआ है. जलमीनार खराब रहने के कारण अपने कार्यों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचने वाले ग्रामीणों तथा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा नहीं है कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अधिकारी से लेकर कर्मियों को जानकारी नहीं है . रोजाना कर्मी तथा अधिकारी बेकार पड़े जलमीनार से दो-चार हो रहे हैं, लेकिन इस तरफ से सभी चुप्पी साधे हुए हैं.

बताया जाता है कि एक साल पहले पंचायत समिति के मद से लगभग एक लाख 87 हजार रुपये की लागत से विधुत आधारित जलमीनार का निर्माण कराया गया था. इसमें सरकारी चापानल में मशीन लगाने विद्युत कनेक्शन से समरसेबल मशीन का कनेक्शन, स्ट्रक्चर लगाने तथा आरओ सिस्टम लगाया गया था. इसके अलावा स्ट्रक्चर की घेराबंदी करायी गयी, ताकि गंदगी अंदर प्रवेश ना करें. इतना ही नहीं पांच साल तक जलमीनार का मेंटेनेंस करने का कार्य शामिल था.

Also Read: लोहरदगा में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू, अभी से ही फिल्डींग सजाने लगे हैं राजनीतिक पार्टियों के लोग

जलमीनार छह माह तक ठीक चला, साथ ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचने वाले ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल पीनें के लिए मिला लेकिन मामूली तकनीकी खराबी के बाद पिछले एक माह से जलमीनार खराब है. इससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. इस संबंध में बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जलमीनार लगाने वाले भेंडर की खोजबीन की जा रही है. जल्द ही जलमीनार को दुरुस्त कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें