16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा : बारिश व ओलावृष्टि से कई कच्चे मकानों के छप्पर उड़े, फसलों को हुआ नुकसान, किसान चिंतित

किस्को प्रखंड क्षेत्र में हुई ज़ोरदार बारिश के साथ आंधी तूफान एवं ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. प्रखंड क्षेत्र में किसानों के खेतों में लगे आलू, मटर, प्याज, फूल गोभी एवं अन्य सब्जियों की भारी क्षति हुई है.

किस्को प्रखंड क्षेत्र में हुई ज़ोरदार बारिश के साथ आंधी तूफान एवं ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. प्रखंड क्षेत्र में किसानों के खेतों में लगे आलू, मटर, प्याज, फूल गोभी एवं अन्य सब्जियों की भारी क्षति हुई है. क्षेत्र के मेरले, आरेया एवं अन्य जगहों के किसानों की भारी संख्या में फसलों की क्षति हुई है. वहीं कई लोगों के घरों के छप्पर भी उड़ गये.

बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान ईंट भठ्ठा में हुआ है. कच्चा ईंटा बे मौसम बरसात की भेंट चढ़ गया. भठ्ठा मालिकों की परेशानी बढ़ गयी है, वहीं किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बे मौसम बरसात ने हर तरफ तबाही मचायी है. जिनके मकान गिरे है, जिनकी फसल बर्बाद हुई है उन लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

भंडरा लोहरदगा.भंडरा प्रखंड में बीते रात हुई आंधी व बारिश से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. कई घरों के छप्पर उड़ गये हैं. साथ ही तेज बारिश एवं ओलावृष्टि से फसल को भी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण ठंड बढ़ गयी है. किसानों का कहना है कि तेज बारिश एवं ओलावृष्टि से सब्जी फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिसमें फूलगोभी, बंधागोभी, टमाटर, मटर, आलू, बैगन, सिमला मिर्च, हरा मिर्च,

धनिया सहित अन्य सब्जी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश एवं ओलावृष्टि से सब्जी फसल के खेतों में पानी का जमाव हो गया है. ओलावृष्टि से सब्जी के तैयार फसल के साथ-साथ पौधों को भी भारी नुकसान हुआ है. गेहूं के फसल को भी ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है. अरहर फसल का फूल एवं फल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गया है.

जिले में हुई बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. इस क्रम में सेन्हा के जोगना गांवों के दर्जनों किसानों की फसल ओलावृष्टि बर्बाद हो गयी है. जिससे किसान काफी परेशान है. किसान आनंद साहू, विजय उरांव, अशोक साहू, राजकुमार साहू, रामवृक्ष उरांव, मांडू उरांव, दशरथ साहू, बहादुर साहू, बबलू साहू, करमु उरांव, जीतराम उरांव सहित दर्जनों किसान ने बताया कि इस बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि जोगना गांव में 50 एकड़ से ऊपर मटर की खेती लगायी गयी थी. बुधवार शाम बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसान वर्ग के लोगों के लिए लागत पूंजी लौटना मुश्किल हो गया है. कृषि पदाधिकारी रघुनंदन वैद्य ने फसल नष्ट की सूचना मिलते ही जांच करने का निर्देश जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें