लोहरदगा : सावन के महीने में लगभग 15 दिन से बारिश नहीं होने के बाद भादो महीने के दूसरे दिन ही जिले में जोरदार बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को बारिश के बाद राहत मिली है. उमस भरी गर्मी से परेशान लोग बारिश का इंतेजार कर ही रहे थे. लोगों का कहना था कि इतने लंबे समय से बारिश नहीं होने से खेतों में लगे फसलों को नुकसान होने लगा है.
खेतों में पानी सुख चुका है, तो कुछ जानकार लोगों का कहना था कि सावन सोख के बाद बारिश होगी और यह बारिश फसलों के लिए वरदान साबित होगा. बुधवार को जिले में दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई. इससे खेतों में पानी जमा हो गया. शहरी क्षेत्र में बारिश के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा.
उमस भरी गर्मी से बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है. वहीं झमाझम बारिश देख किसान अपने खेतों की ओर पहुंचने लगे थे, ताकि बारिश की पानी को खेतों में रोका जा सके. लगभग 15 दिन के बाद हुई बारिश के बाद जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं जलाशयों में भी पानी जाम हुआ है.