…भाषण प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी सम्मानित

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में हनुमान जयंती एवं वीर कुंवर सिंह की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 3:53 PM

फोटो हनुमान जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन करते अतिथि लोहरदगा. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में हनुमान जयंती एवं वीर कुंवर सिंह की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया गया. हनुमान जयंती के अवसर पर ऋद्धि मिश्रा एवं प्रीति कुमारी द्वारा हनुमान जी के बचपन की घटनाओं को बताया गया. वीर कुंवर सिंह जयंती की शुरुआत उनके जीवनी, उपलब्धियों एवं उनके शौर्य गाथाओं के वर्णन के साथ किया गया. तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह का अंतिम दिन में दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता एवं भगवान हनुमान के जन्म से जुड़ी कथा और हनुमान जी के भक्ति करने का महत्व को बताया. कार्यक्रम का संचालन सह अतिथि स्वागत का कार्यक्रम प्रीति कुमारी गुप्ता ने कराया. निर्णायक की भुमिका कविता कुमारी और ऋद्धि मिश्रा ने निभाया. कार्यक्रम में यशोदा कुमारी, चेतना प्रिया, सनोज कुमार साहु, रितेश पाठक, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version