समाहरणालय परिसर में बिना हेलमेट प्रवेश वर्जित, पुलिसकर्मी भी वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें
उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नियमित तौर पर हेलमेट चेकिंग अभियान चलायें.
लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नियमित तौर पर हेलमेट चेकिंग अभियान चलायें. बैठक में डीसी ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि बिना हेलमेट समाहरणालय परिसर में कोई प्रवेश न करे. पुलिसकर्मी भी वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें. बैठक में विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. लॉकडाउन अवधि में ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन पर भी चर्चा की गयी. कचहरी चौक पर वाहनों की गति धीमी करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिया गया.
उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च पथ के अभियंता को क्षतिग्रस्त रंबल स्ट्रिप्स को एक सप्ताह के भीतर ठीक कराने, रंबल स्ट्राइप काटने वालों पर कार्रवाई करने, आवश्यक जगहों पर ब्लिंकर लगवाने, घुमावदार जगहों पर कैट्स आई लगाने, जुरिया रोड पर आवश्यक साइनेज लगवाने का निर्देश दिया गया.वहीं किस्को जाने वाली सड़क पर ब्रिज के उपर क्षतिग्रस्त सड़क व कलवर्ट को ठीक कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया. डीसी ने लोहरदगा-चंदवा सड़क पर क्षतिग्रस्त रंबल स्ट्रिप्स को भी ठीक करने का निर्देश दिया. वहीं जिले में हुए हिट एंड रन मामलों की समीक्षा के क्रम में भुक्तभोगी परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का निर्देश डीटीओ को दिया गया.
तीन हजार केसीसी बनाने का लक्ष्य
इसके अलावा उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि व इससे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में कृषकों, मत्स्य पालकों, दुग्ध मित्रों तथा कृषि कार्य से संबंधित लोगों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक में तीन हजार केसीसी बनाने का लक्ष्य भी दिया गया. मौके पर एसडीओ ज्योति झा, डीटीओ अमित बेसरा, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, एसडीपीओ जितेंद्र सिंह, डीपीआरओ पलटू महतो, डीएसइ रतन महावर, उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा, डॉ सेनगुप्ता, डीएओ शैलेंद्र कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी कमरूज्जमां, गव्य विकास पदाधिकारी त्रिदेव मंडल, एलडीएम रविकांत सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
post by : pritish sahay