बम की चपेट में आने से महिला घायल, चल रहा है इलाज
उग्रवाद प्रभावित पेशरार इलाके में एक महिला उग्रवादियों द्वारा छुपाये गये बम की चपेट में आ गयी
लोहरदगा. उग्रवाद प्रभावित पेशरार इलाके में एक महिला उग्रवादियों द्वारा छुपाये गये बम की चपेट में आ गयी. जिसमें वह घायल हो गयी. महिला सुनीता देवी पति बहुरन गोप इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची है. सदर अस्पताल में महिला सुनीता देवी ने बताया कि वह पेशरार की रहने वाली है और वह धान कटवा कर अपने घर आ रही थी. बताया कि कटा हुआ धान ट्रैक्टर की ट्रॉली में लोड था. खेत होने के कारण महिला ट्रैक्टर में नहीं बैठी थी. वह रोड में आने के बाद ट्रैक्टर में बैठती, लेकिन जैसे ही वह मदनपुर टांड़ पहुंची. सूखे पत्ते के ढेर में पैर पड़ते ही बम फट गया. जिसमें वह घायल हो गयी. घायल अवस्था में उसे ट्रैक्टर में बैठाकर किसी तरह घर लाया गया. जिसके बाद घटना की जानकारी पेशरार थाना को दी गयी. पेशरार थाना पुलिस ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.फिलहाल महिला इलाजरत है और खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है