12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखाड़ों में झंडा व अस्त्र-शस्त्र का पूजा संपन्न

रामनवमी के मौके पर मंगलवार देर शाम मंगलवारी को लेकर शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न अखाड़ों में महावीरी झंडा तथा अस्त्र-शस्त्र की पूजा अर्चना की गयी.

कुड़ू. रामनवमी के मौके पर मंगलवार देर शाम मंगलवारी को लेकर शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न अखाड़ों में महावीरी झंडा तथा अस्त्र-शस्त्र की पूजा अर्चना की गयी. पूजा अर्चना के बाद देर रात तक डंका की धुन पर खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. देर रात तक डंका बजने के बाद माहौल भक्तिमय हो गया है. बताया जाता है कि मंगलवारी के मौके पर मंगलवार शाम शहरी क्षेत्र के हनुमान संघ रामनगर, केंद्रीय महावीर मंडल बस स्टैंड, बजरंग दल बाजारटांड़, ब्लॉक मोड़ महावीर मंडल तथा अन्य अखाड़ों में महाबीरी झंडा का पूजा अर्चना करते हुए झंडा स्थापित किया गया. झंडा पूजन के बाद अस्त्र-शस्त्र की पूजा करते हुए कामना किया गया कि रामनवमी के मौके पर अमन तथा शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी का त्योहार संपन्न हो. पूजा अर्चना के बाद डंका बजाने का शुभारंभ करते हुए देर रात्रि लगभग 11 बजे तक विभिन्न अखाड़ों में बेंजो के साथ डंका बजा तथा डंका की धुन पर खिलाड़ियों ने दमदार व बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. केन्द्रीय महावीर मंडल के सचिव आनंद कुमार यादव ने फरसा तथा तीन तलवार की नुमाइश करते हुए समा बांध दिया. खिलाड़ियों ने लाठी, फरसा, बाना, बलम, तलवार से एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया. कुल मिलाकर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel