14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारदीय नवरात्र, प्रथम दिन माता शैल पुत्री के रूप की हुई पूजा

शारदीय नवरात्र, प्रथम दिन माता शैल पुत्री के रूप की हुई पूजा

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः के उद्घोष के साथ गुरुवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो गया. शहरी क्षेत्र के पांच पूजा पंडाल सहित प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने माता के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की. कलश स्थापना के साथ नौ दिनों तक चलने वाले जगत जननी मां अंबे की अराधना शुरू हो गयी है. शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही वातावरण भक्तिमय हो गया है . शहरी क्षेत्र के पांच पूजा पंडालों में मां शक्ति दुर्गा पूजा समिति बस स्टैंड, मां भवानी संध देवी मंडप, जय माता दी पूजा समिति नीचे स्टैंड, मां अंबे पूजा समिति ब्लाक मोड़ तथा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति बाजार टांड़ सहित प्रखंड के सलगी, बड़की चांपी, विश्राम गढ़, ओपा, सुकुमार, छोटकी चांपी, लावागांई, टाटी, जिंगी, पंडरा, डोरोटोली, जीमा, माराडीह, ककरगढ़, चंदलासो, हेंजला, कोकर समेत अन्य स्थानों पर कलश स्थापना कर पूजा-अर्चना शुरू हो गयी है. बस स्टैंड में पुरोहित लवकेश पाठक व सुजीत कुमार पाठक ने विधी-विधान के साथ कलश स्थापना करायी. शारदीय नवरात्र शुरू होते ही प्रखंड क्षेत्र के लोग माता की अराधना में जुट गये हैं. माहौल भक्तिमय हो गया है. दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. गुरुवार को बीडीओ प्रवेश कुमार साव, सीओ मधुश्री मिश्रा तथा थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

उपस्थित लोग : बस स्टैंड में शारदीय नवरात्र शुरू होने के मौके पर आयोजित कलश स्थापना के मौके पर सुबोध पासवान जंगलू, आनंद कुमार यादव,आकाश कुमार राजा,राहुल प्रसाद,रौनक कुमार,कौशल सिंह, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, विक्की कुमार, अजय कुमार अज्जू, महाबीर प्रसाद गुप्ता,विशाल कुमार, आयुश कुमार, शिवम कुमार,विपुल कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें