ऑनलाइन या फोन से भी कर सकते हैं शिकायत

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सदर प्रखण्ड परिसर स्थित नए टाउन हॉल में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 8:05 PM

लोहरदगा.

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सदर प्रखण्ड परिसर स्थित नए टाउन हॉल में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर का शुभारंभ प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री सुभाष, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ अमित कुमार, प्रभारी डालसा सचिव अर्चना कुमारी और सदर प्रखंड बीडीओ गौरी शंकर ने किया. सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय ने कहा कि सशक्तिकरण का अर्थ है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल जाये. सरकार जो योजना चलाती है, उसका मुख्य उद्देश्य होता है उस योजना का लाभ लाभुकों को मिले. ताकि वे अपने पैरों में खड़े होकर अपना कार्य कर अपनी आजीविका चला सकें. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को कानूनी संबंधी जानकारी चाहिए, वे डालसा कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है. जहां उन्हें कानून संबंधित उचित सलाह दी जायेगी. वहीं उन्होंने 14 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी लोग लोक सेवा के लिए निरंतर लगे हुए है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर बिना डर और घबराहट के स्थानीय थाना जायें. मौके पर कई टॉल फ्री नंबर जारी किये गये हैं, उसमें बात करें. यदि जाने में असमर्थ हैं, तो ऑनलाइन या फोन में माध्यम से शिकायत करें. समस्या का समाधान किया जायेगा. प्रभारी डालसा सचिव अर्चना कुमारी ने कहा कि जानकारी के आभाव में लाभुक योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है. उन्होंने कहा कि शिविर में दी गई विधिक जानकारी को अपने तक सीमित नहीं रखें. अपने क्षेत्र के लोगों को इसके बारे में बताए. मौके पर लगभग 350 लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के साथ परिसंपति का वितरण किया गया. जिसमें महिला समूह के बीच 4 करोड़ 44 लाख रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. साथ ही मनरेगा अंतर्गत नौ लाभुकों के बीच गाय/सुकर शेड निर्माण के लिए 11,16,024 रुपये, मनरेगा अंतर्गत छह लोगों को नया जॉब कार्ड, अबुआ आवास योजना अंतर्गत 5 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 5 लाभुकों का गृह प्रवेश, बीज का वितरण, जन्म प्रमाण पत्र, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं का वितरण किया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें किस्को प्रखण्ड में डिप्टी चीफ एलएडीसीएस नारायण साहू, सहायक एलएडीसीएस सुदामा साहू, कुडू प्रखण्ड में अधिवक्ता सह मध्यस्त प्रवीण भारती और मध्यस्त युगल किशोर, सेन्हा प्रखण्ड में डिप्युटी चीफ एलएडीसीएस उमेश साहू, भंडरा प्रखण्ड में सहायक एलएडीसीएस इंद्राणी कुजूर, पेशरार प्रखण्ड में अधिवक्ता सह मध्यस्थ लाल धर्मेंद्र देव और कैरो प्रखण्ड में एलएडीसीएस चीफ नसीम अंसारी और सहायक एलएडीसीएस भूपेंद्र कुमार उपस्थित थे .वहीं किस्को प्रखण्ड में 1368 लाभुकों में विभिन्न योजनाओं के साथ 35 लाख रुपए की परिसंपति, सेन्हा प्रखण्ड में 51 लाभुकों में विभिन्न योजनाओं के साथ 3,29,000 रुपए की परिसंपति, कैरो प्रखण्ड में 179 लाभुकों में विभिन्न योजनाओं के साथ 13,48,500 रुपये की परिसंपत्ति, कुडू प्रखण्ड में 169591 लाभुकों में विभिन्न योजनाओं के साथ 31,11,60,816 रुपये की परिसंपत्ति, भंडरा प्रखण्ड में 62 लाभुकों में विभिन्न योजनाओं के साथ 34,76,204 रुपए की परिसंपति का वितरण किया गया. मौके पर निलेश तिर्की, स्वाति नम्रता एक्का, पीएलवी नेम्हंति मिंज, गौतम लेनिन, दुखिता मिंज, रोहित कुमार, छाया देवी, रवि कुमार, देवमनी कुमारी, अमित दुबे, सदर प्रखण्ड के कर्मी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version