यूथ सेंटर अौर डायमंड क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मैच जीते

स्थानीय बलदेव साहू कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड में पहले मैच में खेलते हुए सीटीसी सी ने निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:49 PM
an image

लोहरदगा. स्थानीय बलदेव साहू कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड में पहले मैच में खेलते हुए सीटीसी सी ने निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से शुभम कुमार ने 84 अंशुमन अमृत ने 50 तथा श्लोक ज्ञा ने 34 रनों का योगदान दिया. यूथ सेंटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोलू राज ने तीन विकेट, परवेज अंसारी ने दो विकेट तथा प्रखर यादव ने दो विकेट लिया. जवाबी पारी खेलते हुए यूथ सेंटर की टीम 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जयप्रकाश ने 42 रन और शिखर गुप्ता ने 22 रन का योगदान दिया. सीटीसी सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास कुमार ने चार विकेट तथा पीयूष कुमार ने तीन विकेट लिया. दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 255 रनों का स्कोर खड़ा किया. आदित्य ने शानदार 98 रन ,सनी सिंह ने 43 रन, शशि सिंह ने 41 रन और कृष्णा शाही ने 32 रन का योगदान दिया. कुड़ू की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशेष कुमार ने पांच विकेट तथा तन्मय और अभिषेक ने एक-एक विकेट लिया. जवाबी पारी खेलते हुए कुड़ू की टीम 18.2 ओवरों में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मोहम्मद आरिफ हुसैन ने 31 रन तथा प्रभाकर दुबे ने 17 रनों का योगदान दिया. डायमंड क्रिकेट क्लब से की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास महतो ने पांच विकेट, सौरभ महतो ने दो विकेट और संजीव यादव ने दो विकेट लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version