13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

भंडरा थाना अंतर्गत उदरंगी गांव में 407 ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद ट्रक के चालक एवं उप चालक ट्रक छोड़कर अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकले.

भंडरा. भंडरा थाना अंतर्गत उदरंगी गांव में 407 ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद ट्रक के चालक एवं उप चालक ट्रक छोड़कर अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकले. घटना बीते रात लगभग नौ बजे की है .उदरंगी तालाब के पास गाड़ी संख्या डबलयू बी 19 जे 8100 उदरंगी से गन्ना लोड कर जा रहा था . इसी क्रम में तालाब के पास गांव के रूपेश उरांव पिता जतरु उरांव को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. बताया जा रहा है की गाड़ी का दो हेड लाइट नहीं जलाकर सिंगल स्पॉट लाइट जला कर चालक गाड़ी चला रहा था.जिसके कारण घटना घटी. रात का अंधेरा होने के कारण चालक, उप चालक मौके से गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद भंडरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जहां भंडरा थाना पुलिस को मृतक का शव उठाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीण घटना से आक्रोशित थे. मृतक का शव उठाने का ग्रामीण विरोध कर रहे थे. विरोध के कारण लगभग तीन घंटे थाना प्रभारी के समझने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने शव को उठाने में सहयोग दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन को जब्त किया गया है. मौके पर थाना प्रभारी अरविंद सिंह , एसआइ पप्पू कुमार गुप्ता के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें