profilePicture

जन्मदिन मनाने गये युवक की तालाब में डूबने से मौत

लावागांई स्थित कजलुटी तालाब से बरामद हुआ शव

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:56 PM
an image

कुड़ू. थाना क्षेत्र के लावागांई स्थित कजलुटी तालाब से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. युवक की मौत तालाब में डूबने से हुई या फिर कुछ और कारण है. पुलिस की जांच में मामले का खुलासा होगा. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के लावागांई निवासी पतरस कुजुर का 35 वर्षीय पुत्र अंजीत कुजूर गांव में आयोजित एक जन्मदिन पार्टी में गया हुआ था. रात लगभग दस बजे जन्मदिन पार्टी समाप्त होने के बाद वापस अपने घर लौटने की बात कह कर निकला था. इसके बाद से लापता हो गया. रात में जब अंजीत वापस घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने काफी खोजबीन किया. लेकिन पता नहीं चल पाया. सोमवार सुबह तालाब की तरफ पहुंचे किसानों ने देखा कि कजलुटी तालाब में एक शव तैर रहा है. इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. परिजन तालाब के समीप पहुंचे तथा शव को देख अंजीत के रूप में मृतक की पहचान करते हुए पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना के बाद कुड़ू थाना के अवर निरीक्षक सोमा उरांव मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बाइक दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल

कुड़ू. थाना क्षेत्र के टाटी के समीप रविवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.जिनका इलाज सदर अस्पताल लोहरदगा में चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार चालक अन्य वाहन को देख अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस मंगाया गया तथा इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया है. घायलों की पहचान कैरो थाना क्षेत्र के सड़ाबे निवासी रवि उरांव के 18 वर्षीय पुत्र सतीश उरांव, देवी यादव के 10 वर्षीय पुत्र पवन यादव व निर्मल उरांव के पुत्र नितिन उरांव शामिल है. घायलों में पवन यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version