बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव, दो घंटे में 11 मिमी हुई बारिश
बंगाल की खाड़ी में आये निम्न दबाव का असर झारखंड में दिखने लगा है. राजधानी में शाम छह बजे के बाद 27 किमी की तेज रफ्तार हवा के साथ जोरदार बारिश हुई.
बंगाल की खाड़ी में आये निम्न दबाव का असर झारखंड में दिखने लगा है. राजधानी में शाम छह बजे के बाद 27 किमी की तेज रफ्तार हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. करीब दो घंटे (आठ बजे तक) में 11 मिमी बारिश राजधानी में रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने चार और पांच अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने का पूर्वानुमान किया था.
विभाग के अनुसार निम्न दबाव के कारण दो-तीन दिन कहीं-कहीं मध्यम और भारी बारिश हो सकती है. पांच अगस्त को भी कहीं-कही भारी बारिश की चेतावनी है. मध्य और दक्षिणी झारखंड में इसका ज्यादा असर रह सकता है. कहीं-कहीं वज्रपात होने की संभावना है. मौसम केंद्र, रांची के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक के अनुसार अभी तक झारखंड में 475.7 मिमी औसत बारिश हो गयी है.
नौ जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. छह-सात अगस्त को मौसम सामान्य रह सकता है. आठ अगस्त को एक बार फिर कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है.
posted by : sameer oraon