गंदगी व नमी वाली जगहों पर मलेरिया जल्दी फैलता है : विवेकानंद

हंस फाउंडेशन ने विश्व मलेरिया दिवस और विश्व टीकाकरण सप्ताह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों में चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 8:45 PM

सिमडेगा

हंस फाउंडेशन ने विश्व मलेरिया दिवस और विश्व टीकाकरण सप्ताह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों में चलाया. मौके पर मध्य विद्यालय भेलवाडीह, घाघरा, कुरडेग, कोलेबिरा नवाटोली गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर हंस फाउंडेशन के सीनियर प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर स्वामी विवेकानंद ने बताया कि हर साल मलेरिया से लाखों मौतें होती है. गंदगी वाली जगहों और नम इलाकों में मलेरिया बहुत जल्दी फैलता है. कई सारे लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, जिस कारण उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. डॉ लेखराज ने बताया कि यह बीमारी बरसात के मौसम में मुख्य रूप से फैलता है. मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए पानी को जमा न होने दें. दवाइयों को छिड़काव करायें. सोने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें. पूरी बाजू के कपड़े पहनें. जिससे मच्छरों के काटने से बचाव हो सके. अगर आप में मलेरिया का लक्षण दिख रहा है तो तुरंत जांच और इलाज करायें. मौके पर मुख्य रूप से डॉ अजय, डॉ निसार अली, सुष्मिता, अमन प्रसाद, मयंक, रविरंजन, फार्मासिस्ट राहुल, रविजीत, जितेंद्र, सूरज दास, सूरज साह, लैब टेक्नीशियन इशिका, एएनएम आभा ब्यूटी, निक्की, प्रियंका, मनीषा, अलका, पूनम के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version