24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर विधानसभा उपचुनाव: UPA ने दिखायी एकता, CM हेमंत सोरेन ने कांग्रेस में बढ़ाया उत्साह

मांडर विधानसभा उपचुनाव: JMM ने कांग्रेस प्रत्याशी का मांडर उपचुनाव में समर्थन किया है़ इससे मांडर उपचुनाव में UPA गठबंधन में एकजुटता दिख रही है़ कांग्रेस प्रत्याशी ने सीएम और प्रभारी की मौजूदगी में निर्वाची पदाधिकारी अलबर्ट बिलूंग के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया़ मांडर में 23 जून को मतदान होना है़

मांडर विधानसभा उपचुनाव: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने कांग्रेस की ओर से नामांकन किया. झामुमो ने कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी का समर्थन किया है़ वह गठबंधन की प्रत्याशी होंगी़ नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, मंत्री आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय, पूर्णिमा नीरज सिंह, अंबा प्रसाद, इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, सुखेदव भगत, अजय नाथ शाहदेव, रवींद्र सिंह, शमशेर आलम सहित कई नेता शामिल हुए़ .

कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहुंचने से कांग्रेसजन उत्साहित है़ं झामुमो ने कांग्रेस प्रत्याशी का मांडर उपचुनाव में समर्थन किया है़ इससे मांडर उपचुनाव में यूपीए गठबंधन में एकजुटता दिख रही है़ कांग्रेस प्रत्याशी ने सीएम और प्रभारी की मौजूदगी में निर्वाची पदाधिकारी अलबर्ट बिलूंग के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया़ मांडर में 23 जून को मतदान होना है़ नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह जून है़ नामांकन में बड़ी संख्या में बंधु तिर्की के समर्थक व कार्यकर्ता पहुंचे थे़ वहीं कुछ लोग ढोल-नगाड़े के साथ समाहरणालय पहुंचे थे़

कचहरी के पास लगा जाम

कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में दोनों दलों के कार्यकर्ता पहुंचे थे़ मंत्रियों, विधायकों व नेताओं की गाड़ियों की लंबी कतार थी़ कचहरी रोड को आयुक्त कार्यालय की तरफ से बंद कर दिया गया था. इस दौरान कचहरी रोड से लेकर राजभवन होते हुए रातू रोड तक जाम लग गया था़

जोहन तिर्की ने भी किया नामांकन

उपचुनाव के लिए जोहन तिर्की ने भी गुरुवार को नामांकन किया. नामांकन के दौरान काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे. वहीं गुरुवार को चार लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा. इसमें आनंद पॉल तिर्की, गुलाबी कुमारी, चाइना मिंज और शिशिर लकड़ा शामिल हैं. बता दें, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह जून तक है, 23 को होना है मतदान.

नामांकन में पहुंचे लोगों की मोबाइल चोरी

नामांकन के दौरान समाहरणालय पहुंचे एक नेता समेत छह लोगों की मोबाइल चोरी हो गयी. घटना के बाद लोगों ने दो संदिग्धों को पकड़ लिया. इसमें से एक युवक के साथ मारपीट भी की गयी. लेकिन उससे कोई मोबाइल बरामद नहीं हुआ. इसके बाद लोग दोनों संदिग्ध युवक को लेकर कोतवाली थाना पहुंचे. लेकिन खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.

शिबू का मिला आशीर्वाद

शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने नामांकन से पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की़ इस दौरान बंधु तिर्की भी साथ थे. इससे पहले झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन का भी आशीर्वाद लिया़ इधर गुरुवार को शिल्पी नेहा के नामांकन में कांग्रेस व झामुमो के कार्यकर्ता पहुंचे थे़ जबकि शिल्पी के प्रत्याशी बनने के बाद कांग्रेस ने भी अपनी खेमाबंदी तोड़ी है़

पिता के संघर्ष को जनता के साथ आगे बढ़ायेंगे : शिल्पी

मांडर से कांग्रेस की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि राजनीति में आउंगी़ लेकिन पिता के साथ ऐसी परिस्थिति बनी कि चुनाव में उतरना पड़ा़ पिता ने राज्य व मांडर के लोगों के लिए हमेशा संघर्ष किया है़ एक साजिश के तहत जनता की आवाज दबाने के लिए उन्हें फंसाया गया है़ मेरे पिता के साथ जो हुआ, उसे जनता की अदालत में लेकर जाउंगी़ जनता के साथ मिल कर पिता के संघर्ष को आगे बढ़ाना है़ मुझे आशा है कि मांडर की जनता चुन कर भेजेगी़ उनका आशीर्वाद मिलेगा़

Also Read: Jharkhand News: …तो रेगिस्तान बन जायेगा पलामू, जानिए क्यों तेजी से हो रहा जलवायु परिवर्तन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें