राज्य कबड्डी संघ की बैठक में नियुक्त किये गये प्रमंडलीय प्रभारी

राज्य कबड्डी संघ की बैठक में नियुक्त किये गये प्रमंडलीय प्रभारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 12:09 AM

रांची. झारखंड राज्य कबड्डी संघ के स्पेशल जनरल बॉडी की मीटिंग रविवार को चंचल भट्टाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. इसमें विभिन्न जिला के अध्यक्ष, सचिव एवं क्लब के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी जिलों में 30 दिन के अंदर जिला कबड्डी संघ का पूर्ण गठन खेल संहिता 2011 के अनुरूप किया जायेगा. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार जिला संघ का निबंधन कार्यायल से निबंधन कराने का निर्णय लिया गया. वहीं संघ की ओर से कबड्डी का प्रमंडलीय प्रभारी नियुक्त किया गया. इसमें दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी सुनील कच्छप व बीरबल लोहरा, पलामू प्रमंडल में दीपक तिवारी व मोहम्मद अशफाक अहमद, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में मिंटू ठाकुर व मनोज शर्मा व सह प्रभारी आर्यन, संताल परगना प्रमंडल में मोहम्मद हकीम एवं गुंजन झा और कोल्हान प्रमंडल में श्यामल दत्ता व एमपी सिंह को प्रभारी बनाया गया. बैठक में संघ के अध्यख तपन रावत, सचिव संजय कुमार झा, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार, मनोज शर्मा, मोहम्मद हकीम, राजेश कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version