जेएससीए और सत्यदेव सिंह क्रिकेट एकेडमी के बीच एमओयू
जेएससीए और सत्यदेव सिंह क्रिकेट एकेडमी के बीच एमओयू
रांची. धनबाद के कांको हिल स्कूल मैदान को विकसित करने के लिए शुक्रवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और सत्यदेव सिंह क्रिकेट अकादमी के बीच एमओयू हस्ताक्षर किया गया. जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती और अकादमी की ओर से उनके अध्यक्ष व कांको हिल स्कूल के निदेशक राजीव रंजन सिंह ने हस्ताक्षर किया. इस कार्यक्रम में जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय, सीईओ एके सिंह, धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) के अध्यक्ष मनोज कुमार व महासचिव उत्तम विश्वास समेत अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे. सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने इस अवसर पर कहा कि अविभाजित बिहार के समय से ही धनबाद जिले का क्रिकेट में अहम योगदान रहा है. धनबाद से राज्य को स्तरीय क्रिकेटर मिलते रहे हैं. इस स्तरीय मैदान के बन जाने धनबाद के क्रिकेटर लाभान्वित होंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि भविष्य में वहां से हमें स्तरीय खिलाड़ी मिलते रहेंगे. डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस मैदान के तैयार हो जाने से जेएससीए और डीसीए के पास धनबाद में अपना एक राष्ट्रीय स्तर का मैदान मिल जाएगा. भविष्य में यहां बीसीसीआई के मैचों का आयोजन किया जा सकेगा. पहले फेज में मैदान तैयार करने के साथ यहां पांच मुख्य विकेट और दो अभ्यास के विकेट बनाए जायेंगे. दूसरे फेज में ड्रेसिंग रूम बनाने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है