Cycling: जूनियर वर्ल्ड ट्रेक साइकिलिंग में भाग लेंगे झारखंड के नारायण व सरिता
चीन के बीजिंग में 21 से 25 अगस्त तक जूनियर वर्ल्ड ट्रेक साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है इसमें पहली बार झारखंड से दो साइकिलस्टि भाग लेंगे.
रांची. चीन के बीजिंग में 21 से 25 अगस्त तक जूनियर वर्ल्ड ट्रेक साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है. इसमें पहली बार झारखंड से दो साइकिलस्टि भाग लेंगे. इसमें सरिता कुमारी और नारायण महतो शामिल हैं. झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक ने बताया कि यह झारखंड के लिए गर्व की बात है कि कम वर्षों में आज साइकिलिंग जैसे खेल में झारखंड के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरिता कुमारी और नारायण महतो राष्ट्रीय प्रतियोगिता व एशियन प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं. सरिता कुमारी लोहरदगा और नारायण बोकारो का रहने वाला है. दोनों खिलाड़ियों के भाग लेने पर राजमहल सांसद विजय हांसदा, गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा सहित अन्य ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है