पुरुष में नरोडेगा और महिला वर्ग में पतिअंबा की टीम विजेता

13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में जिले में शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए कई तरह से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:23 PM

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिला पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन फोटो: 26 एसआईएम:ए- खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष, बी- खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ी, सी- मतदान के लिए शपथ खिलाड़ी व अन्य सिमडेगा. 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में जिले में शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए कई तरह से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन स्वीप कोषांग और हॉकी सिमडेगा संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न प्रखंडों (केरसई प्रखंड, जलडेगा प्रखंड,बानो प्रखंड, कुरडेग प्रखंड) में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिला पुरूष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. लचड़ागढ़ में मतदाता जागरूकता महिला व पुरुष हॉकी प्रतियोगिता सह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. संत बियानी उच्च विद्यालय लचड़ागढ़ के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. जिसमें पुरुष वर्ग में नारोडेगा ने संत बियानी उच्च विद्यालय लचड़ागढ़ को 1- 0 से पराजित कर विजेता बना. महिला वर्ग में पतिअंबा ने बांकी को 1-0 गोल से पराजित कर विजेता बनी. जिन्हें पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी और जर्सी देकर सम्मानित किया गया. महिला वर्ग में रेणूका टेटे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, गौरी कुमारी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट, पुरुष वर्ग में आकाश हेमरॉम प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट एवं असीम बडिंग इमर्जिग प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट चयनित किए गए. इनके अलावा पित्रुस लुगुन, विकास टोपनो और कलवन समद को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दि मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य बेंजामिन और हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी की अगुवाई में उपस्थित सभी खिलाड़ियों, विद्यालय के विद्यार्थियों और उपस्थित लोगो ने सामूहिक रूप राष्ट्रगान गाया. मतदान के लिए लोगो को जागरूक करते हुए उनका उत्साह बढ़ाने के लिए शपथ दिलायी गयी. हॉकी खिलाड़ी अनुष्का समद से सभी लोगो को शपथ दिलायी आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक बेंजामिन, अनूप भेंगरा, मंगल साहू, अल्कजेंडर टोप्पो, अनीता बडिंग, स्वीप कोषांग के विजय लकड़ा, काशी नायक, हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, पंख्रासियूस टोप्पो, रूबेन लुगुन, निरुपम टेटे, जोहन हीरो, जगदीश स्वासी, संजय डांग, दिव्या डुंगडुंग, गोपाल डांग, विजय लकड़ा की प्रमुख भूमिका रही. इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य बेंजामिन और हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी की अगुवाई में उपस्थित सभी खिलाड़ियों, विद्यालय के विद्यार्थियों और उपस्थित लोगो ने सामूहिक रूप राष्ट्रगान गाया. मतदान के लिए लोगो को जागरूक करते हुये उनका उत्साह बढ़ाने के लिए शपथ दिलाया गया. हॉकी खिलाड़ी अनुष्का समद से सभी लोगो को शपथ दिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version