मंदिर से मूर्ति चोरी मामले का नहीं मिला सुराग
कुरडेग कदम टोली स्थित दुर्गा मंदिर से मूर्ति चोरी मामले में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है
कुरडेग.
कुरडेग कदम टोली स्थित दुर्गा मंदिर से मूर्ति चोरी मामले में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. बुधवार रात को मंदिर का दरवाजा का ताला तोड़ कर अज्ञात लोगों ने अष्टधातु से बनी दुर्गा मां की प्रतिमा को चोरों ने चोरी कर ली थी. इस मामले में पुलिस कई लोगों को थाने में बुलाकर पूछताछ कर रही है.किंतु अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस फोरेंसिक जांच, डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच में जुटी है.मामले का खुलासा नहीं होने पर लोगों में नाराजगी है.थाना प्रभारी विनायक पांडेय ने कहा सभी तरह की जांच चल रही है. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है