स्क्रूटनी में ललित उरांव व एतवा उरांव का नामांकन रद्द

लोहरदगा लोकसभा चुनाव अंतर्गत नाम निर्देश के पश्चात नामांकन कराने वाले सभी अभ्यर्थियों के नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) शुक्रवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:12 PM

गुमला लोहरदगा लोकसभा चुनाव अंतर्गत नाम निर्देश के पश्चात नामांकन कराने वाले सभी अभ्यर्थियों के नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) शुक्रवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई. संवीक्षा में दो अभ्यर्थियों के नामांकन प्रपत्र में जानकारियां अधूरी रहने के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी ललित उरांव व निर्दलीय प्रत्याशी एतवा उरांव का नामांकन रद्द किया गया. जबकि 15 अभ्यर्थियों का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया. सीपीआइ पार्टी के महेंद्र उरांव, भागीदारी पार्टी के मनी मुंडा, निर्दलीय प्रत्याशी स्टीफन किंडो, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी बिहारी भगत, निर्दलीय प्रत्याशी सनिया उरांव, पवन तिग्गा, भारत आदिवासी पार्टी के मरियानुस तिग्गा, भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव, लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र भगत, निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गिरजानंद उरांव, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन टोप्पो, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुखदेव भगत, निर्दलीय प्रत्याशी अर्पण देव भगत व रंजीत भगत का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया. बतातें चले कि लोहरदगा लोकसभा के लिए चल रहे नाम निर्देशन के दौरान कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र की खरीदारी की थी. जिसमें 17 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. जबकि नामांकन प्रपत्र खरीदने वाले एक अन्य उम्मीदवार ईकुस धान नामांकन नहीं करा पाये. वहीं स्क्रूटनी में दो अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द होने के बाद अब चुनावी समर में 15 उम्मीदवार हैं. वहीं संवीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल तक है. यदि उक्त तिथि तक किसी प्रत्याशी द्वारा चुनाव से अपना नाम वापस लिया जाता है तो प्रत्याशियों की संख्या कम हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version