प्रतिनिधि, डंडई
डंडई प्रखंड के लावाहीकलां गांव में संचालित यूनियन बैंक शाखा का खजांची अशोक वैद्य पर कार्यवधि में हमेशा नशे में धुत रहने का आरोप है. इस कारण खाताधारक परेशान रहते हैं. कार्य करने के दौरान वह खाता धारकों से अक्सर बहस करते हुए अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग करने लगता है. इधर बैंक के खाताधारी कैशियर व बैंक प्रबंधन की कार्य शैली, दोनों से परेशान हैं. खाताधारकों का कहना है कि कैशियर अशोक वैद्य हमेशा नशे में रहता है. कार्य के दौरान खाता धारकों को कब क्या बोल दे, कहा नहीं जा सकता. खाताधारकों ने बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधक से शिकायत करने के बाद भी इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. विशेष कर बैंक के कार्य से जमा-निकासी करने आ रहे छात्र-छात्राओं पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. खाताधारकों ने बैंक के उच्चाधिकारियों से इस कर्मी के तबादले की मांग की है.
वरीय अधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे : शाखा प्रबंधक
यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि अशोक वैद्य को इस संबंध में कई बार समझाया गया है. अगर सुधार नहीं होगा, तो वह इसकी शिकायत अपने वरीय पदाधिकारी से करेंगे.