14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेओए की ओर से झारखंड में 23 से 29 जून तक मनाया जायेगा ओलिंपिक दिवस

झारखंड में 23 से 29 जून तक मनाया जायेगा ओलिंपिक दिवस

रांची. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस समारोह 2024 का आयोजन प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया जायेगा. झारखंड ओलिंपिक संघ ने इसके लिए अपने सभी संबंधित इकाइयों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है. इस वर्ष ओलिंपिक दिवस समरोह 23 से 29 जून तक मनाया जायेगा. पेलिस ओलिंपिक में भाग लेने जा रही भारतीय दल का उत्सावर्धन ओलिंपिक दिवस समारोह का उद्देश्य होगा. फ्यूल योर जर्नी टू ओलिंपिक सक्सेस के थीम के साथ समारोह आयोजित होंगे. इसकी जानकारी देते हुए झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने बताया कि इस वर्ष ओलिंपिक दिवस समारोह अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम पेरिस ओलिंपिक के कगार पर हैं. हमारी टीम इस भव्य खेल के आयोजन में भाग लेने की तैयारी कर रही है और निश्चित रूप से हमें उन्हें पदक जीतने के लिए प्रेरित करना चाहिए. इस आयोजन के तहत 23 जून को क्रास कंट्री दौड़, साइकिलिंग,ओलिंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के उत्सावर्धन के लिए स्लोगन प्रतियोगिता, 24 से 29 जून तक विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता, कार्यक्रम के दौरान लिये गये फोटो में से चुने हुए फोटो को बेस्ट फोटो अवार्ड और उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें