अफीम के साथ एक गिरफ्तार
चतरा के अपने दूसरे घर से अफीम लेकर आ रहा था
मेदिनीनगर. पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के तितलंगी गांव के कमलेश यादव को नशीला पदार्थ रखने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि कमलेश यादव चतरा से अफीम लेकर तितलंगी आ रहा था. तितलंगी के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कमलेश यादव के पास से एक किलो अफीम बरामद किया. पुलिस ने कमलेश के घर से भी आठ किलो डोडा व आधा किलो पोस्ता बरामद किया है. कमलेश यादव का चतरा जिला के लावालौंग थाना क्षेत्र के कल्गी में भी मकान है. एसपी ने बताया कि 27 मार्च की रात सूचना मिली थी कि कमलेश पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के तितलंगी गांव अपने नये घर कल्गी से अफीम लेकर छुपाने आ रहा है. जब्त अफीम, डोडा व पोस्ता की बाजार कीमत लगभग छह लाख 20 हजार रुपये है. एसपी ने बताया कि कमलेश यादव द्वारा पिपराटांड़ थाना तथा लावालौंग थाना क्षेत्र की जंगली भूमि में अफीम की खेती कर इसकी बिक्री की जाती थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.