Pakur News: वाहन चेकिंग में वसूला 1.98 लाख रुपये जुर्माना
वाहन चेकिंग में वसूला 1.98 लाख रुपये जुर्माना
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से मंगलवार देर शाम सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर में वाहन जांच अभियान रात के 9.30 बजे से शुरू कर डेढ़ घंटे तक चला. जांच अभियान में परिवहन विभाग के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सदर प्रखंड के अंचल अधिकारी शामिल हुए. इस क्रम में नो एंट्री के नियमों का उल्लंघन करने वालों, बिना कागजात के परिवहन करने एवं ओवरलोडिंग और बॉडी अल्टरेशन जैसे अवैध परिवर्तनों पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान एक लाख 98 हजार 185 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. वाहन जांच के दौरान पदाधिकारियों ने नो एंट्री के दौरान प्रवेश न करने, अवैध परिवहन और बॉडी अल्टरेशन से बचने, सभी आवश्यक दस्तावेज़ हमेशा साथ रखने की सख्त चेतावनी वाहन चालक व मालिकों को दी. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें दंड की राशि वसूलने के साथ वाहन और वाहन स्वामी के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई भी शामिल होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है