बड़ा बास्को गांव में डायरिया के 10 मरीजों का चल रहा है इलाज, 55 मरीजों की हुई पहचान
अमड़ापाड़ा प्रखंड के डायरिया पीड़ित गांव में स्वास्थ्य सहियाओं को कुओं में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का निर्देश दिया गया है.
पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड के बड़ा बास्को गांव में मंगलवार को डायरिया के 10 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इन सभी मरीजों का इलाज स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किया जा रहा है. अब तक बड़ा बास्को गांव के करीब 55 मरीजों का इलाज किया गया है, जिनमें से मात्र 10 मरीजों का ही इलाज फिलहाल चल रहा है. बाकी सभी मरीजों को इलाज कर घर भेज दिया गया है. वहीं गांव में डायरिया को लेकर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर खालिद अहमद ने अमड़ापाड़ा प्रखंड के सभी स्वास्थ्य सहियाओं के साथ मंगलवार को सीएचसी सभागार में बैठक की. बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य सहियाओं को अपने-अपने गांव के वैसे कुओं को चिह्नित करने का निर्देश दिया, जिससे लोग पानी पीते हैं और उन सभी कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डालने का भी निर्देश दिया गया. बैठक के बाद सभी स्वास्थ्य सहियाओं को ब्लीचिंग पाउडर वितरित किया गया ताकि वे गांव में जाकर कुआं में ब्लीचिंग पाउडर डाल सकते हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर खालिद अहमद ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती सभी डायरिया मरीजों का इलाज कर छुट्टी दी जा चुकी है. उन्हें एंबुलेंस से घर भेज दिया गया है. वहीं बड़ा बास्को गांव में भी लगभग सभी मरीजों का इलाज कर छुट्टी दे दी गयी है. फिलहाल 10 मरीज स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. गांव में डायरिया नहीं फैले, इसको लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य सहियाओं के साथ बैठक की गयी है. सभी को इस्तेमाल करने वाले कुआं को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डालने का भी निर्देश दिया गया है. इसके लिए सभी स्वास्थ्य सहियाओं के बीच ब्लीचिंग पाउडर का वितरण भी किया गया है ताकि डायरिया बीमारी को अन्य गांवों में फैलने से रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है