Loading election data...

नृत्य व चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

वैष्णवी दुर्गा मंदिर अमड़ापाड़ा में अगले साल और भी धूमधाम से आयोजित की जाएगी दुर्गा पूजा : अध्यक्ष बबलू भगत

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 11:56 PM
an image

पाकुड़. अमड़ापाड़ा बाजार स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में रविवार की रात नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 17 प्रतिभागियों ने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया. बच्चों के मनमोहक डांस को देखने के लिए हजारों महिलाएं और पुरुष मौजूद थे. पूजा समिति के सदस्य श्रीराम भगत ने मंच संचालन कर प्रतिभागियों की हौसलाफजाई की. अध्यक्ष बबलू भगत को समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्र एवं चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया. भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल के लिए भगत डेकोरेटर के प्रोपराइटर ध्रुव भगत और उत्तम भगत को मेमेंटो दिया गया. वहीं शनिवार की शाम को दुर्गा मंदिर परिसर में भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया था. जहां कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज से सबका मन मोह लिया. इस दौरान मां दुर्गा के विदाई गीत को सुन सभी भावुक हो उठे. कार्यक्रम के समापन पर अंचलाधिकारी औसफ़ अहमद खां, थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, आचार्य सुनील मिश्र, आचार्य नागेश मिश्र, रमेश भगत, संजय भगत, संजय रजक, संतोष गुप्ता, राहुल भगत, सरोज मंडल, देवनारायण भगत, कार्तिक रजक सहित पूजा समिति के सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे. चित्रांकन प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में नीतू पाल, सान्वी राज, कृति कुमारी, नव्या नंदनी और ऋषभ कुमार ने प्रतियोगिता के शीर्ष पांच प्रतिभागियों में अपना स्थान बनाया. वहीं कोमल गुप्ता, स्वास्तिका शिखर, सिम्मी भगत, आयुषी भगत और निष्ठा भगत चित्रांकन प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में शीर्ष पांच में अपना स्थान बनाया. पूजा समिति द्वारा आयोजित जूनियर नृत्य प्रतियोगिता में पीहू कुमारी, नव्या नंदनी, अनुष्का कुमारी, अंजली प्रताप और आर्या राज भगत ने शीर्ष पांच में अपनी जगह बनायी. वहीं सीनियर ग्रुप की नृत्य प्रतियोगिता में अदिति कुमारी, प्रेमलता कुमारी, परी कुमारी, स्वास्तिका शिखर और मानवी भगत शीर्ष पांच प्रतिभागियों में अपना स्थान पाने में कामयाब रही. दोनों प्रतियोगिताओं के जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के शीर्ष पांच प्रतिभागियों को मेमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं प्रतियोगिता में भाग लेेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में कंपास देकर सम्मानित किया गया. अमड़ापाड़ा वैष्णवी दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा पाठ कराने वाले प्रयागराज के पुरोहित सुनील मिश्र, नागेश मिश्र, संदीप ओझा और शंभू झा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version