पाकुड़ में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

पाकुड़ : जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये. लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगारसी-कुंजबोना मुख्य पथ स्थित रोलडी गांव के समीप अज्ञात सवारी वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चापा गांव निवासी बबना पहाड़िया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 11:43 PM

पाकुड़ : जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये. लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगारसी-कुंजबोना मुख्य पथ स्थित रोलडी गांव के समीप अज्ञात सवारी वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चापा गांव निवासी बबना पहाड़िया के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, बबना सिंगारसी से हटिया कर घर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में रोलडी गांव के समीप अज्ञात सवारी गाड़ी ने धक्का मार दिया. पुलिस ने मामले को लेकर मृतक के पत्नी असड़ी पहाड़िन की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गयी है.

पाकुड़ में सड़क दुर्घटना…
वहीं अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पतरापाड़ा गांव के समीप अमड़ापाडा-सिंगरसी वायुसेना सड़क पर ऑटो पलट जाने से कई यात्री घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम सिंगरसी साप्ताहिक हाट से ऑटो यात्रियों को लेकर लौट रहा था. लौटने के क्रम में पतरापाडा ढलान पर ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें शफीउद्दीन मोमिन, गोपाल हेंब्रम, जेटका पहाड़िया, देवा पहाड़िया सहित अन्य घायल हो गये. घायलों ने बताया कि चालक काफी तेजी से ऑटो चला रहा था. ढलान व मोड़ होने के कारण ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. वहीं महेशपुर थाना क्षेत्र के असकंधा गांव से महेशपुर अपनी मोटरसाइकिल पर आ रहे नमीर शेख (25 वर्ष) को सड़क पर बैठा एक बैल ने बाइक को गिरा दिया.

Next Article

Exit mobile version