अगलगी में लाखों का नुकसान
लिट्टीपाड़ा : डहरलंगी गांव स्थित राजन साहा के मोबाइल दुकान में बीते शुक्रवार की देर रात्रि में अचानक आग लगने की वजह से लाखों रुपये के समान जलकर खाक हो गये. आगलगी की वजह से दुकान में रखे एलक्ष्डी, कंप्यूटर, टीवी, मोबाइल, बैट्री, इनवरटर आदि जल गये. यह घटना शार्ट सर्किट के कारण घटी बतायी […]
लिट्टीपाड़ा : डहरलंगी गांव स्थित राजन साहा के मोबाइल दुकान में बीते शुक्रवार की देर रात्रि में अचानक आग लगने की वजह से लाखों रुपये के समान जलकर खाक हो गये. आगलगी की वजह से दुकान में रखे एलक्ष्डी, कंप्यूटर, टीवी, मोबाइल, बैट्री, इनवरटर आदि जल गये. यह घटना शार्ट सर्किट के कारण घटी बतायी जाती है. दुकानदार श्री साहा ने बताया कि लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति आगलगी में जलकर खाक हो गयी.