जबरदाहा के मुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

हिरणपुर : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जबरदाहा पंचायत सचिवालय में शनिवार को मुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के पूर्व समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता पंचायत सचिव बाबूजी टुडू ने की. इस बैठक में जिला पंचायती राज के सहायक निदेशक शहबान शेख, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र नारायण साहा मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 4:05 AM

हिरणपुर : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जबरदाहा पंचायत सचिवालय में शनिवार को मुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के पूर्व समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता पंचायत सचिव बाबूजी टुडू ने की. इस बैठक में जिला पंचायती राज के सहायक निदेशक शहबान शेख, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र नारायण साहा मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मुखिया जोगेश मुर्मू के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंचायत सचिव को आवेदन सौंपा.

लिखित आवेदन में उपमुखिया सुमित कुमार भगत, विमल दास, रंजीत कुमार दे, राजकुमार बागती, सागर बागती, चंपा रानी मोदी सहित 10 वार्ड सदस्यों ने हस्ताक्षरित आवेदन में उल्लेख किया है कि मुखिया श्री मुर्मू द्वारा पंचायत कार्यकारिणी की बैठक विगत 18 महीने में एक बार की गयी है. जबकि बैठक पंजी को घर-घर जाकर वार्ड सदस्यों को दिग्भ्रमित कर मनमानी कार्य कर रहे हैं. वहीं पंचायत की राशि से संपन्न होने वाले योजनाओं का कागजी ग्राम सभा कर निजी स्वार्थ काम कर सरकारी राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं.

इसके अलावे मुखिया अपने बेटे को अध्यक्ष बनाकर अपूर्ण योजना को पूर्ण दिखाकर राशि की निकासी कर ली है. वहीं बैठक में सहायक निदेशक श्री शेख ने कहा कि उपस्थित सभी वार्ड सदस्यों की मंतव्य लिया गया है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट बीडीओ के माध्यम से जिला भेजी जायेगी. इसके पश्चात मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version