झामुमो ने फूंका सीएम का पुतला

आक्रोश. राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप झामुमो ने वर्ष 2016 में हुये राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं ने पुनः चुनाव कराने की मांग की है. पाकुड़ : शहर के गांधी चौक में झारखंड मुक्ति मोरचा जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 3:40 AM

आक्रोश. राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप

झामुमो ने वर्ष 2016 में हुये राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं ने पुनः चुनाव कराने की मांग की है.
पाकुड़ : शहर के गांधी चौक में झारखंड मुक्ति मोरचा जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. झामुमो जिला अध्यक्ष श्री यादव ने आरोप लगते हुये कहा कि झारखंड में वर्ष 2016 में संपन्न हुए राज्य सभा चुनाव में गड़बड़ी और रिश्वत एवं पद का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित किया गया था.
इसे लेकर राज्य के एडीजे स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता एवं मुख्यमंत्री के तत्कालीन राजनैतिक सलाहकार (वर्तमान में प्रेस सलाहकार) अजय कुमार पर भारतीय निर्वाचन आयोग ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है. झामुमो कार्यकर्ताओं ने राज्य सभा चुनाव 2016 को रद्द कर पुनः चुनाव करवाने एवं एडीजे अनुराग गुप्ता एवं मुख्यमंत्री के तत्कालीन राजनैतिक सलाहकार (वर्तमान में प्रेस सलाहकार) अजय कुमार पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का मांग की गयी है.
मौके पर जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, अल्पसंख्यक मोरचा के पूर्व जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, प्रखंड अध्यक्ष मैनुल हक, शरीफ शेख, यूसुफ खान, उमर फारूक, जलालुद्दीन शेख, अब्दुस समद, नूर आलम, मुस्लोउद्दीन शेख, भगवती गुप्ता, महमूद आलम, ज़ाकिर हुसैन, निर्मल मुर्मू, विजय हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version