पाकुड़. शहर के भगतपाड़ा स्थित अटल चौक पर बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई गयी. इस दौरान पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष-सह राज्यसभा सांसद अभयकांत प्रसाद, पाकुड़ के पूर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे, हिसाबी राय समेत भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया. उनके द्वारा देश हित में किये गये कार्यों की लोगों के बीच चर्चा की. अभयकांत प्रसाद ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी अपने नाम के अनुसार अटल रहे. उन्होंने देश के लिए ऐसा कार्य किया, जो देश के स्वर्णिम विकास में सार्थक हो रहे हैं. उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज बनाकर महानगरों को तो जोड़ा ही साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना देकर गांव गांव को सड़क से जोड़ा. सुनील सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य को अलग बनना अटल बिहारी वाजपेयी की देन है. इन्होंने कड़े संघर्ष के बाद झारखंड को अलग किया है. मौके पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि उनकी परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए देश को आगे बढ़ने का काम मिलकर करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है