11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ में प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया, मौत

पाकुड़ : एक सिरफिरे आशिक ने गुस्से में आकर अपनी की प्रेमिका को जिंदा जला दिया. जानकारी के अनुसार, तथाकथित प्रेमिका अपने प्रेमी को छोड़ अपने मामा के घर रह रही थी. इस बात पर गुस्से में आकर प्रेमी ने प्रेमिका को आग के हवाले कर दिया. घरवालों ने आनन फानन में लड़की को अस्पताल […]

पाकुड़ : एक सिरफिरे आशिक ने गुस्से में आकर अपनी की प्रेमिका को जिंदा जला दिया. जानकारी के अनुसार, तथाकथित प्रेमिका अपने प्रेमी को छोड़ अपने मामा के घर रह रही थी. इस बात पर गुस्से में आकर प्रेमी ने प्रेमिका को आग के हवाले कर दिया. घरवालों ने आनन फानन में लड़की को अस्पताल में भरती कराया.

जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गयी. मामला मालापहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के खपराजोला गांव का है. उपरोक्त मामले को लेकर मृतका सुमन तुरी (17 वर्ष) के पिता रामजनक तुरी ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि उनकी बेटी गिरिडीह महेशमुंडा नवोदय विद्यालय के 11 कक्षा की छात्रा थी. पिछले एक माह से वह इसी थाना क्षेत्र के पेकपाड़ा निवासी छोटेलाल मुर्मू के साथ भाग कर किताझोर गांव में रह रही थी.

पाकुड़ में प्रेमी ने प्रेमिका…
जानकारी होने पर पिता ने कुछ दिन पूर्व वह अपने साले के साथ वहां पहुंचे और बच्ची को समझा-बुझा कर उसे उनके मामा के घर खपराजोला में रख दिया.
लड़की के मामा घर से जबरन ले जाना चाहता था छोटेलाल : शनिवार को छोटेलाल मुर्मू खपराजोला स्थित उसके मामा घर पहुंच कर उसकी बेटी पर जबरन दबाव बनाने लगा. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी बीच घर में रखे केरोसिन तेल डालकर उनकी बेटी को आग के हवाले कर दिया. जिससे वह बुरी तरह जल गयी और उसकी मौत हो गयी. इधर इलाज के दौरान घायल सुमन ने भी पुलिस को दिये बयान में कहा है कि छोटेलाल ने ही उन्हें आग लगाया है. इधर सूत्रों के मुताबिक घटना में छोटेलाल भी जख्मी हो गया है. छोटेलाल का इलाज पुलिस कस्टडी में चल रहा है. इघर घटना को लेकर 82/17 दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें