13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक पर बच्चे की पिटाई का आरोप, मुखिया ने की जांच

बच्चे ने दिखायी अपनी जख्मी अंगुली मुखिया ने कहा: मामले की शिकायत डीसी से की जायेगी प्राचार्य ने आरोप को बताया बेबुनियाद पाकुड़ : सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय शहरकोल के प्रधान शिक्षक सतीश चंद्र राय द्वारा बच्चों की पिटाई की शिकायत मामले की पंचायत की मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष […]

बच्चे ने दिखायी अपनी जख्मी अंगुली

मुखिया ने कहा: मामले की शिकायत डीसी से की जायेगी
प्राचार्य ने आरोप को बताया बेबुनियाद
पाकुड़ : सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय शहरकोल के प्रधान शिक्षक सतीश चंद्र राय द्वारा बच्चों की पिटाई की शिकायत मामले की पंचायत की मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष चित्रलेखा गोंड ने मामले की जांच की. जिसमें बच्चे ने अंगुली में आयी चोट के जख्म मुखिया को दिखाया. जिस पर मुखिया ने प्रधान शिक्षक की ओर से बच्चों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार व पिटाई मामले की उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक से शिकायत करने की बात कही. मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया मदन गोंड, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्णा साहा सहित अन्य मौजूद थे.
वहीं संबंध में प्रधान शिक्षक सतीश चंद्र राय ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है. रसोइया की सोची-समझी साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है.
कहते हैं पदाधिकारी
जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम साह ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें