बूचड़खाना के बहाने गरीबों के पेट पर लात मार रही सरकार
राजमहल सांसद विजय हांसदा का आरोप नियम लाकर हिरणपुर हाट को बंद कराना चाह रही सरकार पाकुड़ : बूचड़खाने के बहाने सरकार गरीबों के पेट पर लात मार रही है. जिले भर की जनता को किसी न किसी बहाने चोट पहुंचाने का काम किया जा रहा है. ये बातें राजमहल सांसद विजय हांसदा ने पाकुड़ […]
राजमहल सांसद विजय हांसदा का आरोप
नियम लाकर हिरणपुर हाट को बंद कराना चाह रही सरकार
पाकुड़ : बूचड़खाने के बहाने सरकार गरीबों के पेट पर लात मार रही है. जिले भर की जनता को किसी न किसी बहाने चोट पहुंचाने का काम किया जा रहा है. ये बातें राजमहल सांसद विजय हांसदा ने पाकुड़ स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि पाकुड़, साहिबगंज व आसपास के इलाके में एक भी बूचड़खाने नहीं होने के बावजूद अंगरेजी हुकूमत के समय से ही चल रहे संताल परगना के एशिया प्रसिद्ध मवेशी हाट हिरणपुर को सरकार ने नीति का धौंस देकर बंद कराना चाह रही है. उन्होंने कहा कि आज पाकुड़ की स्थिति काफी दयनीय है.
मात्र पाकुड़ ही एक ऐसा जिला है, जहां सख्ती से सभी नियमों का पालन हो रहा है. उन्होंने कहा कि पत्थर उद्योग की नगरी माने जाने वाले पाकुड़ की स्थिति सरकारी नियमों के पेंच में फंस कर पूरी तरह तबाह हो चुकी है. पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में सरल नियम के तहत आसानी से संबंधित कागजात उपलब्ध हो जाते हैं. परंतु यहां के व्यवसायी पिछले कई महीनों से फाइल अपडेट कराने के लिए टेबुल का चक्कर ही काट रहे हैं. बूचड़खाने के बहाने मवेशी हाटों को बंद कराने का काम सरकार नये तरीके से कर रही है.
खास कर पाकुड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब आम लोग रुपये घर पर नहीं रख कर मवेशी ही पालते हैं. ताकि समस्या होने पर साप्ताहिक हाट में उसे आसानी से बेच कर अपनी समस्या को निबटा सके. सरकार ने इस तरह की नीति लाकर आम गरीब लोग को सड़क पर लाने का काम किया है. झामुमो ऐसे लोगों के हक के लिए हमेशा साथ खड़ी होगी. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, उमर फारूख, अमलान कुसुम सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.