खोजी कुत्ते के सहारे डकैतों का टोह लगा रही पुलिस
कैराछत्तर गांव के एक घर में डकैती के बाद क्षेत्र में दहशत है. वहीं जांच के लिए एक्सपर्ट टीम बुलायी गयी है. महेशपुर : थाना क्षेत्र के कैराछत्तर गांव में गुरुवार की रात्रि डकैती हुई. घटना के उद्भेदन को लेकर पाकुड़ पुलिस ने खोजी कुत्ते का मदद ली है. एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश […]
कैराछत्तर गांव के एक घर में डकैती के बाद क्षेत्र में दहशत है. वहीं जांच के लिए एक्सपर्ट टीम बुलायी गयी है.
महेशपुर : थाना क्षेत्र के कैराछत्तर गांव में गुरुवार की रात्रि डकैती हुई. घटना के उद्भेदन को लेकर पाकुड़ पुलिस ने खोजी कुत्ते का मदद ली है. एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर दुमका से खोजी कुत्ता व एक्सपर्ट टीम को बुला कर घटना स्थल पर छूटे अपराधियों के चाकू, चप्पल आदि की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
कुत्ता पूरे घर को बारीकी से सूंघने के पश्चात बांसलोई नदी तक गया. जहां के बाद से वह आगे नहीं बढ़ पाया. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी. मौके पर डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं उपरोक्त मामले को लेकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने मकान मालिक शिवजी प्रसाद भगत के बयान पर भादवि की धारा 395 के तहत थाना कांड संख्या 79/17 दर्ज कर लिया है.