देश में उन्नत व बेहतर शिक्षा की कमी

कनीदिघी में सत्य भारती विद्यालय का उदघाटन कर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बच्चों को लक्ष्य के साथ आगे बढ़ कर सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया. फरक्का : देश में उन्नत व बेहतर शिक्षा की कमी है. जिसका एक मात्र कारण बेहतर परिवेश व उन्नत शिक्षकों की कमी होना है. जिसे दूर किये बिना देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 12:02 PM
कनीदिघी में सत्य भारती विद्यालय का उदघाटन कर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बच्चों को लक्ष्य के साथ आगे बढ़ कर सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया.
फरक्का : देश में उन्नत व बेहतर शिक्षा की कमी है. जिसका एक मात्र कारण बेहतर परिवेश व उन्नत शिक्षकों की कमी होना है. जिसे दूर किये बिना देश का विकास संभव नहीं है. यह बातें महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को सागरदिग्घी क्षेत्र के कानीदिघी में सत्य भारती विद्यालय के उद‍घाटन के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं, बच्चों को लक्ष्य बना कर आगे बढ़ना चाहिए तभी वे सफल हो पायेंगे. श्री मुखर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिला आज भी अपने पिछड़ेपन से उबर नहीं पाया है.
इसका कारण यहां की खराब राजनीति है. कहा कि खराब राजनीति के कारण ही इस क्षेत्र में बेहतर शिक्षा व्यवस्था बहाल नहीं हो पायी है. कहा कि बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए ही सत्य भारती संस्था चल रही है. जिसकी ओर से नवग्राम में चार व सागरदिघी में ही तीन सत्य भारती स्कूल चल रहे हैं. कहा कि संस्था के माध्यम से उच्च शिक्षण संस्थान खोलने के बारे में भी विचार किया जा रहा है. मौके पर जंगीपुर सांसद अभिजीत मुखर्जी, विधायक मोहम्मद आखरू जामान भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version