मंथन . स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की पदाधिकारियों संग बैठक
Advertisement
रूप-रेखा तैयार, भव्य होगा समारोह
मंथन . स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की पदाधिकारियों संग बैठक स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की समीक्षा करने के लिए डीसी ने जिले के पदाधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने तैयारी की पूरी रिपोर्ट ली. कहा कि समारोह को भव्य बनाया जायेगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. कार्यक्रम स्थल पर फोटोग्राफी, […]
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की समीक्षा करने के लिए डीसी ने जिले के पदाधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने तैयारी की पूरी रिपोर्ट ली. कहा कि समारोह को भव्य बनाया जायेगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. कार्यक्रम स्थल पर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, बैरिकेटिंग, इनक्लोजर आदि की व्यवस्था की जायेगी
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में उपायुक्त दिलीप कुमार झा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर पहली बैठक हुई. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व शहर के अन्य गणमान्य लोगों से स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाये जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. पिछले वर्ष संपन्न हुए समारोह कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक बताया गया. साथ ही इस वर्ष की तैयारी को लेकर भी अलग-अलग समिति गठित कर दायित्व सौंपा गया. बैठक में रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में मुख्य समारोह कार्यक्रम किये जाने का निर्णय लिया गया. मुख्य समारोह कार्यक्रम स्थल पर फोटोग्राफी,
वीडियोग्राफी, बैरिकेटिंग, इनक्लोजर आदि की व्यवस्था किये जाने का जिम्मा प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा पाकुड़ को दी गयी. साथ ही स्टेडियम व समाहरणालय में झंडोत्तोलन स्थल की रंगाई-पुताई, बैरिकेटिंग, मंच, विशेष दीर्घा की व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया. वहीं मुख्य समारोह स्थल पर स्वागत को लेकर एक समिति भी गठित की गयी. जिसमें संयोजक प्रखंड विकास पदाधिकारी पाकुड़ रोशन कुमार साह, सह संयोजक अंचलाधिकारी पाकुड़ प्रशांत लायक को बनाया गया. जबकि सदस्य के रूप में प्रदीप कुमार उपाध्याय, राजीव पांडे, रतन कुमार सिंह, प्रो अशोक यादव, मिथलेश सिन्हा, मदन मोहन गोंड, विश्वनाथ पंडित, सुरेश अग्रवाल व मानस चक्रवर्ती को शामिल किया गया. बैठक में हर साल की भांति इस वर्ष भी विभिन्न विद्यालयों की ओर से प्रभात फेरी निकाले जाने का निर्णय लिया गया. प्रभात फेरी को सफल बनाने के लिए भी अलग से समिति बनायी गयी. वहीं एक दिन पूर्व मैराथन दौड़ गांधी चौक से सोनाजोड़ी तक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया. वहीं नगर परिषद के पदाधिकारियों को कार्यक्रम स्थल सहित शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी गयी. मौके पर खेल-कूद कार्यक्रम के अलावे संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया.
कहां कितने बजे होगा झंडोत्तोलन
बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में 9 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके पश्चात नया समाहरणालय भवन में 10 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 10:25 बजे, पुलिस लाइन 10:40 बजे, अनुमंडल कार्यालय 11 बजे, नेताजी चौक पर 11:30 बजे झंडोत्तोलन की जायेगी.
कौन-कौन थे उपस्थित
मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार झा, एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, डीएफओ रजनीश कुमार, आइटीडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी, जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिंदी, सिविल सर्जन डॉ नलिनिकांत मेहरा, एसडीपीओ श्रवण कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष मीता पांडे, नप उपाध्यक्ष देवेंदु मंडल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद झा, एसी मनोज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनीता किस्कू, बीडीओ रोशन कुमार साह, सीओ प्रशांत लायक, नगर थाना प्रभारी इंदु शेखर झा, मिथलेश कुमार सिन्हा, दुर्गा मरांडी, झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, सुरेश अग्रवाल, सुमन कुमार सुमन सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement