चेक पोस्ट पर 24 घंटे तैनात रहेंगे अधिकारी
पाकुड़ : परिसदन में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक एसके रहमान ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन झा के अलावा प्रतिनियुक्त नौ स्टेटिक्स सर्विलेंस टीम, तीन फ्लाइंग स्काइट के अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी थे. स्टेटिक्स सर्विलेंस टीम […]
पाकुड़ : परिसदन में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक एसके रहमान ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन झा के अलावा प्रतिनियुक्त नौ स्टेटिक्स सर्विलेंस टीम, तीन फ्लाइंग स्काइट के अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी थे. स्टेटिक्स सर्विलेंस टीम के अधिकारियों को सीमा क्षेत्र पर बनाये गये चेकपोस्ट में बारी बारी से 24 घंटे तैनात रहने, निर्धारित मात्र से ज्यादा राशि पाये जाने पर जब्ती की वीडियोग्राफी कराने, महिलाओं की तलाशी, महिला पुलिस कर्मी से कराने के आदेश दिये गये.
वहीं प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधियों के पास प्रचार सामग्री ज्यादा संख्या में पाये जाने पर जब्त करने का आदेश दिया गया. श्री रहमान ने मतदाताओं को प्रलोभन देने के मामले पाये जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने, खेल के आयोजन में प्रत्याशियों के मौजूदगी व पोस्टर आदि रहने पर उसकी जांच कर उनके खर्च में उसे टेगिंग करने का आदेश दिया.