नौ घर जले, तीन मवेशी मरे
अमड़ापाड़ा, महेशपुर व लिट्टीपाड़ा में भीषण अगलगी पाकुड़ : जिले के तीन प्रखंडों के अलग-अलग स्थानों में सोमवार को भीषण आग लग गयी. इस कारण लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. अमड़ापाड़ा प्रखंड के तालझारी गांव के आठ ग्रामीणों के टाली व फुस के मकान पूरी तरह जल गये. वहीं लिट्टीपाड़ा प्रखंड के हाथीबथान […]
अमड़ापाड़ा, महेशपुर व लिट्टीपाड़ा में भीषण अगलगी
पाकुड़ : जिले के तीन प्रखंडों के अलग-अलग स्थानों में सोमवार को भीषण आग लग गयी. इस कारण लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. अमड़ापाड़ा प्रखंड के तालझारी गांव के आठ ग्रामीणों के टाली व फुस के मकान पूरी तरह जल गये. वहीं लिट्टीपाड़ा प्रखंड के हाथीबथान गांव के बोदराम सोरेन के घर आग लगने से तीन मवेशी की जलकर मौत हो गयी.
जबकि महेशपुर प्रखंड के बड़कियारी के लेथ दुकान में आगलगी से लाखों का समान जल गया.अमड़ापाड़ा के सिंगारसी पंचायत अंतर्गत तालझारी गांव में सोमवार को पूर्वाहन 11.30 बजे अचानक आग लग गयी. इस कारण बाबूचन मरांडी, मशल मरांडी, मोलीलाल मरांडी, वीडियो सोरेन, घबडू मरांडी, वरसय मरांडी, रायमन सोरेन, झुमकू मरांडी के मकान जलकर राख हो गये. बाबूचन मरांडी के घर में रखा साइकिल व मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गया. मामले की सूचना मिलते ही वायु सेना सिंगारसी के जवान दमकल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. पूर्ण रूप से जले पांच मकान मालिकों के बीच अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा द्वारा 30-30 किलो अनाज बांटा गया.