वोट बहिष्कार का एलान
कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के बसना व जमालपुर गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर बूथ संख्या 99 व 100 पर वोट बहिष्कार का एलान किया है. जिसकी लिखित सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त साहिबगंज को किया गया है. ग्रामीण मौलवी मुशर्रफ, नुरूल इसलाम ने बताया बसना व जमालपुर जाने के लिए पक्की सड़क नहीं […]
कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के बसना व जमालपुर गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर बूथ संख्या 99 व 100 पर वोट बहिष्कार का एलान किया है. जिसकी लिखित सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त साहिबगंज को किया गया है. ग्रामीण मौलवी मुशर्रफ, नुरूल इसलाम ने बताया बसना व जमालपुर जाने के लिए पक्की सड़क नहीं हैं. सभी जनप्रतिनिधियों ने यहां की जनता के साथ छलावा किया है.यहां लगभग 1600 मतदाता वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
सोमवार को ग्रामीणों ने गांवों में सड़क नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर चिपका दिया है. साथ ही गांव में किसी भी राजनीतिक पार्टी का झंडा व बैनर लगाने व प्रचार-प्रसार करने पर रोक लगा दिया गया है. मौके पर सरीकुल इसलाम, राजेश मंडल, प्रदोष मंडल, मो इसलाम, नईम अख्तर, संटू प्रमाणिक, मंजारूल हक, रंजीत बाग्ती सहित अन्य लोग मौजूद थे.