बरहरवा स्टेशन का नेमप्लेट उखड़ा देख भड़के

बरहरवा : पूर्व रेलवे महाप्रबंधक हरेंद्र राव ने गुरुवार को बरहरवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. जीएम श्री राव का स्वागत बरहरवा स्टेशन मैनेजर सतीश कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया. जिसके बाद जीएम श्री राव ने प्लेटफॉर्म नंबर एक का निरीक्षण करते हुए द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय शौचालय, टिकट काउंटर, वीआइपी रूम, प्रतीक्षालय, फुटऑवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 5:55 AM

बरहरवा : पूर्व रेलवे महाप्रबंधक हरेंद्र राव ने गुरुवार को बरहरवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. जीएम श्री राव का स्वागत बरहरवा स्टेशन मैनेजर सतीश कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया. जिसके बाद जीएम श्री राव ने प्लेटफॉर्म नंबर एक का निरीक्षण करते हुए द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय शौचालय, टिकट काउंटर, वीआइपी रूम, प्रतीक्षालय, फुटऑवर ब्रिज, स्टैंड, मालगोदाम, डोरमेट्री, आरपीएफ बैरक आदि का बारिकी से निरीक्षण किया. वहीं नये फुट ओवर ब्रिज के उपर चढ़ कर प्लेटफाॅर्म संख्या 2, 3 व 4 का भी हाल देखा. निरीक्षण के दौरान जीएम ने बरसात के मौसम में रेलवे ट्रैक पर विशेष ध्यान रखने की बात कही.

वहीं जीएम ने बरहरवा स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगा गेट पर बरहरवा का नेम प्लेट उखड़ा रहने पर मालदा मंडल के सीनियर डीएम को फटकार लगायी और डीआरएम मोहित सिन्हा को संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने को कहा. क्रम में उन्होंने स्टेशन परिसर स्थित वीआइपी रूम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान रखने की बात कही. क्रम में जीएम को एनसीपी, विद्यार्थी परिषद, आरएसएस, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा. मौके पर सीनियर आॅपरेटर, मैनेजर, सीनियर ट्रैक मैन, सीएसटीइ, सीएसओ, सीएससी, स्टेशन मैनेजर विजय कुमार, चंदन कुमार, राजकुमार, आरपीएफ के आइजी वीके ढाका, आरपीएफ कमांडेंट आरके सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version