पाकुड़ में बेटों ने की पिता की हत्या
आपसी विवाद में फरसा से किया वार पाकुड़ : आपसी विवाद में दो पुत्रों ने मिल कर तेज धारदार हथियार से अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फरसा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, फरसा गांव निवासी जेकेर शेख (39) ने दो शादी की थी. पहली पत्नी से […]
आपसी विवाद में फरसा से किया वार
पाकुड़ : आपसी विवाद में दो पुत्रों ने मिल कर तेज धारदार हथियार से अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फरसा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, फरसा गांव निवासी जेकेर शेख (39) ने दो शादी की थी. पहली पत्नी से जेकेर शेख को कुल नौ बच्चे हैं. दूसरी शादी तीन वर्ष पूर्व जेकेर शेख ने अपनी पत्नी के सगी बहन से ही कर ली थी. शादी के बाद घर में विवाद होने पर जेकेर शेख अपनी दूसरी पत्नी को पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के बड़ी अलीगंज में रखने लगा.
दूसरी पत्नी को गांव लेकर रहने लगा था : कुछ दिन पूर्व जेकेर शेख अपनी दूसरी पत्नी को लेकर गांव में रहने लगा था. जिसे लेकर पहली पत्नी व उसके बीच विवाद हुआ था. गुरुवार की देर शाम जेकेर शेख गांव पहुंचा था. जहां बेटे व उसके बीच में विवाद हुआ था. इसी घटना के बाद उसका पुत्र एमानवेल शेख व रेहान शेख ने धारदार हथियार (छेनी) से ताबड़-तोड़ हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतक का दोनों बेटे फरार बताये जाते हैं. पुलिस उपरोक्त मामले को लेकर थाना कांड संख्या 71/17 के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.