क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर रखें कड़ी नजर : एसपी
शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने महेशपुर थाने का किया औचक निरीक्षणप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]
शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने महेशपुर थाने का किया औचक निरीक्षण
सौहार्द बिगाड़नेवाले तत्वों पर पैनी नजर रखने का दिया निर्देश
महेशपुर : पुलिस अधीक्षक पाकुड़ शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने गुरुवार की देर शाम महेशपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. थाने में दर्ज व लंबित मामलों की समीक्षा की. अनुसंधानकर्ता व पुलिस पदाधिकारियों को कुर्की, वारंट जारी कर मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस दौरान श्री वर्णवाल ने पंजियों का भी अवलोकन किया.
उन्होंने थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को समाज में अशांति फैलाने वाले, अवैध कारोबार करने वाले, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तथा आपराधिक गतिविधि वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. एसपी ने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा थाने में शिकायत लेकर पहुंचने वालों के मामलों में जांच कर उचित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.