पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में राजमहल लोकसभा क्षेत्र के पाकुड़ जिला व्यय प्रेक्षक एसके रहमान एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी फिदेलिस टोप्पो ने मंगलवार को संयुक्त बैठक की.
बैठक में वीडियो सर्वे लाइंस टीम, वीडियो विविंब टीम, व्यय समीक्षी कोषांग, एकाउंटिंग टीम, स्टेटिक सर्वे लाइंस टीम, उड़नदस्ता टीम एवं एमसीएमसी सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में प्रेक्षक श्री रहमान ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखने का निर्देश दिया. बैठक में मौजूद अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा वैधानिक खर्च को शामिल करने तथा अवैधानिक व्यय पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
बैठक में वोटरों को प्रभावित करने के मामले पाये जाने पर इसकी सूचना तुरंत आचार संहिता कोषांग को देने एवं संबंधित लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया. बैठक में सभी कोषांगों को आपस में समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव कराने पर चर्चा की गयी. बैठक में राजनीतिक गतिविधियों की वीडियो ग्राफी कराने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में एसपी रिचर्ड लकड़ा, डीडीसी संजीव शरण, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, एसडीपीओ चंदन झा, आइटीडीए निदेशक श्रवण साय, सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश मिंज, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सकिल अहमद आदि मौजूद थे.