दीवार ढहने से तीन माह के बच्ची की मौत
जमशेपुर के भेड़ापोखर की घटना बारिश के कारण रात्रि में मिट्टी के घर की दीवार ढह गयी पाकुड़ : मुफस्सिल थाना अंतर्गत जमशेपुर पंचायत के भेड़ापोखर गांव में मिट्टी के घर की दीवार ढहने से तीन माह के मासूम की मौत हो गयी जबकि एक महिला घायल हो गयी. गंभीर रूप से घायल ईशा किस्कू […]
जमशेपुर के भेड़ापोखर की घटना
बारिश के कारण रात्रि में मिट्टी के घर की दीवार ढह गयी
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना अंतर्गत जमशेपुर पंचायत के भेड़ापोखर गांव में मिट्टी के घर की दीवार ढहने से तीन माह के मासूम की मौत हो गयी जबकि एक महिला घायल हो गयी. गंभीर रूप से घायल ईशा किस्कू (30 वर्ष) का इलाज पाकुड़ के आलम नर्सिंग होम में चल रहा है. मृतक अनिता हेम्ब्रम के पिता रगदा मुर्मू ने बताया कि बीते गुरुवार की रात्रि में सभी लोग सोये हुए थे. तेज बारिश के कारण घर के मिट्टी की दीवार अचानक गिर गयी. जिसमें परिवार के सभी लोग मलबे की नीचे दब गये.
शोर-गुल मचाने पर पड़ोस के लोगों ने सभी को मलबे के नीचे से निकाला. मगर तीन माह की अनिता जिंदा नहीं निकल पायी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया सरकार मरांडी ने बताया कि परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सीओ को आवेदन दिया है.
अवैध कारोबारी व परिवहन पर विशेष नजर रखने के निर्देश