विवाहिता ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
मृतका के मायके वालों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप महेशपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलमपुर गांव में काली मंदिर के ठीक सामने एक घर में सोमवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे 22 वर्षीया एक विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो […]
मृतका के मायके वालों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप
महेशपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलमपुर गांव में काली मंदिर के ठीक सामने एक घर में सोमवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे 22 वर्षीया एक विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, सअनि देवानंद कुमार पुलिस बल के साथ सिलमपुर गांव स्थित घटना स्थल पहुंच कर फंदे से लटके शव को नीचे उतरवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया.
पुलिस ने घटनास्थल वाले घर के एक कमरे में फर्श पर बटखारे से दबे दो सुसाइडनोट भी बरामद किया है. घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार मृतका ब्यूटी कुमारी (22 वर्ष) सिलमपुर निवासी उज्ज्वल भगत की पुत्री है. जिसकी शादी करीब चार वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के देवीनगर गांव निवासी रामजी भगत के पुत्र रवि भगत से हुई थी.
मृतका ब्यूटी कुमारी की एक तीन वर्षीया बच्ची वैष्णो देवी भी है. समाचार भेजे जाने तक महेशपुर पुलिस आगे की कार्रवाई हेतु मृतका के माता-पिता तथा परिजनों से थाने में पूछताछ कर रही थी. घटना स्थल पर हो रही चर्चा तथा परिजनों द्वारा कही गयी बातों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार ब्यूटी कुमारी को पति रवि भगत द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. जिससे ब्यूटी कुमारी काफी दिनों तक सहती रही थी. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही अपनी बच्ची के साथ ब्यूटी कुमारी सिलमपुर गांव अपने मायके आयी थी. रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से उसके पिता राखी बंधवाने गये हुए थे. घर में किसी के न रहने के वक्त ब्यूटी कुमारी ने फांसी लगा ली. जानकारी के अनुसार दो सुसाइड नोट में एक माता-पिता तथा घर के अन्य बच्चों के नाम तथा दूसरा पति को संबोधित करते हुए ब्यूटी ने लिखा है. समाचार भेजे जाने तक पुलिस आगे की कारवाई में जुटी हुई थी.