महेशपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में एसडीओ शशि प्रकाश झा ने मंगलवार को बैठक की. जिसमें प्रखंड के पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी आदि मौजूद थे. बैठक में 13 जून को ग्राम एवं पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों के आवेदन का भौतिक सत्यापन करने, पेंशनधारियों की सूची तैयार करने आदि के निर्देश दिये गये.
एसडीओ ने विधवा, विकलांग एवं असहाय लोगों को दी जाने वाली पेंशन राशि को लेकर प्रपत्र का सत्यापन कर उसे जमा करने का आदेश दिया. मौके पर बीडीओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि मौजूद थे.