13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

52 मवेशी को कराया मुक्त एक तस्कर गिरफ्तार

उदासीनता . पाकुड़ में पशु तस्करी का नहीं थम रहा सिलसिला जिले में पशु तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार जिले से तस्करों के चंगुल से पशुओं को मुक्त कराया जा रहा है. पशु तस्करों के तार बांग्लादेश से जुड़े हुए हैं. पहले पशुओं को बंगाल भेज जाता है फिर […]

उदासीनता . पाकुड़ में पशु तस्करी का नहीं थम रहा सिलसिला

जिले में पशु तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार जिले से तस्करों के चंगुल से पशुओं को मुक्त कराया जा रहा है. पशु तस्करों के तार बांग्लादेश से जुड़े हुए हैं. पहले पशुओं को बंगाल भेज जाता है फिर गंगा के रास्ते पशुओं की तस्करी की जाती है.
महेशपुर : एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर महेशपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के छक्कुधाड़ा गांव के समीप बहियार से तस्करी कर बंगाल ले जा रहे 52 मवेशियों को जब्त किया है.
मौके से पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एसपी श्री वर्णवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि उस क्षेत्र से काफी संख्या में मवेशी तस्करी के लिए बंगाल ले जाया जा रहा है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी किया. छापेमारी के क्रम में मवेशी ले जा रहे कई तस्कर फरार होने में सफल रहे. वहीं दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के सिंघनी निवासी हासिम अंसारी को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के क्रम में थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अलावे अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
इधर उपरोक्त मामले को लेकर थाने में थाना कांड संख्या 101/17 पीसीए एक्ट 1960 की धारा 11 बी, 34 धारा1 (एबीसीडी) तथा झारखंड गौवंशीय पशु वध निषेध अधिनियम 2005 की धारा 4 (ए-बी), 5/12 के तहत हासिम अंसारी के खिलाफ दर्ज किया गया है. इधर जब्त सभी 52 मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण थाना प्रभारी ने प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी महेशपुर डॉ ललन कुमार वैद्ध द्वारा कराया गया.
दुमका से लाया जा रहा था मवेशी
पूछताछ के क्रम में हासिम अंसारी ने पुलिस को बताया है कि सभी मवेशी दुमका से लाया जा रहा था. काठीकुंड होते हुए महेशपुर के छक्कुधाड़ा, तेलियापोखर के रास्ते पश्चिम बंगाल के हियात नगर ले जाया जा रहा था. गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी महेशपुर में काफी संख्या में मवेशी जब्त हुआ था. उस समय भी एसपी श्री वर्णवाल के निर्देश पर ही पुलिस ने छापेमारी किया था. जिसमें कई बड़े तस्कर भी गिरफ्तार हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें